Virat Kohli reveals MS Dhoni helped him to become a better Team Leader | वनइंडिया हिंदी

2020-05-31 1,332

Virat Kohli on Saturday said his elevation to captaincy has a lot to do with keenly observing Mahendra Singh Dhoni’s cricket acumen for many years in an interview with India off-spinner Ravichandran Ashwin on his Instagram Live chat series Reminiscence with Ash. Virat Kohli said he was always keen on taking responsibility and becoming the India captain was a part of that process as he picked Dhoni’s brains on tactical moves.

एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन-तीन आईपीएल ट्रॉफियां अपने नाम की. भारत को उन्होंने दो विश्वकप जिताए. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को कई मैच भी जिताए और भारत को वनडे और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनाया. धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान बने. और उनके कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने ये जिम्मेदारी संभाली. कोहली की अगुआई में टीम इंडिया रोज नई सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है. मगर भारतीय कप्‍तान कोहली ने शनिवार को खुलासा किया कि उनके कप्तान बनने का एक बड़ा कारण यह है कि छह साल साल तक वह महेंद्र सिंह धोनी की देखरेख में खेले. अपने साथी खिलाड़ी आर अश्विन के साथ इंस्टाग्राम चैट में कोहली ने कहा कि वह हमेशा से जिम्मेदारी लेना चाहते थे और भारतीय टीम का कप्तान बनना उस प्रक्रिया का हिस्सा था.

#ViratKohli #MSDhoni #TeamIndia